बेटी के प्यार में बाप ने पार की सारी हदें
एजेंसी/ लगभग हर बाप अपनी बेटी से प्यार करता है, लेकिन जब अपनी औलाद के लिए एक पिता का प्यार इंतहां की सारी हदें पार कर देता है तो वह समाज को हिलाकर रख देने वाले होते हैं. उत्तर प्रदेश नोएडा में एक बाप अपनी बेटी के शव को एक महीने से रखे हुए है. बेटी के मोह में फंसा यह बाप शव को मिट्टी में लपेटकर रखे हुए है, ताकि वह खराब न हो. यह बाप मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बेटी को न्याय दिलाने की गुहार भी लगा रहा है. इस बाप की हरकत के बारे में घर के दूसरे सदस्यों को पता चला तो वे दंग रह गए. आगे की स्लाइड में जानें एक बाप का बेटी के लिए प्यार की पूरी कहानी.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया कॉलेज की बीटेक (प्रथम वर्ष) की छात्रा रितु यादव ने 20 अप्रैल को 17वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली थी. वहीं उसके पिता बिसंभर सिंह का कहना है कि इस मामले में कासना कोतवाली पुलिस हत्या का केस दर्ज करे. उसकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसे इमारत से धकेला गया था.
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक 16 अप्रैल को छात्र जगतफार्म स्थित एक डिपार्टमेंटल स्टोर गई थी और वहां से उसने 80 रुपए की क्रीम चुराई थी. इसपर उसकी सहेलियों ने उसे भला-बुरा कहा था. इसी सदमे में उसने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली.
छात्रा के पिता बिसंभर सिंह का कहना है कि कई डाक्टरों से परामर्श लेने के बाद यह पता चला है कि बेटी को जब 19 अप्रैल की रात डांटा गया था, तो उसने 20 अप्रैल की सुबह आत्महत्या क्यों की? डाक्टरों के मुताबिक यदि किसी को आत्महत्या करना होता है तो वह तत्काल इसका निर्णय लेता है. समय बीतने पर गुस्सा शांत हो जाता है. उनकी बेटी को बिल्डिंग से धक्का देकर मारा गया है.
पिता का कहना है कि जब तक हत्या की रिपोर्ट दर्ज नहीं होती तब तक वह बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. बिसंभर ये बात मानने को कतई तैयार नहीं हैं कि उनकी बेटी डिपार्टमेंटल स्टोर से चोरी कर सकती है.
रितु यादव की खुदकुशी मामले में उसकी चार सहेलियां पहले से जेल में है. इन छात्राओं की गिरफ्तारी रितु के सुसाइड नोट को आधार बनाकर किया गया था. सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए सहेलियों को जिम्मेदार ठहराया था.