बेटी को विदा करते वक्त इतना रोए थे धर्मेंद्र कि संभालना हो गया था मुश्किल, 6 साल बाद VIDEO हुआ वायरल

इन दिनों धर्मेंद्र और उनके दोनों बेटे बॉबी-सनी लाइमलाइट में बने हुए हैं । बॉबी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेस 3’ की वजह से चर्चा में हैं । वहीं सनी देओल बेटे करण को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं । इसके अलावा धर्मेंद्र भी आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं ।

कुछ दिन पहले ही धर्मेंद्र ने खेतों में काम करते और गायों को चारा खिलाते एक वीडियो शेयर किया था । साथ ही धर्मेंद्र अपने खेतों में उगे आम के बारे में बताते नजर आ रहे थे । अब धर्मेंद्र का एक और वीडियो वायरल हुआ है ।
यह वीडियो धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल की शादी का है । इस विदाई के वीडियो में अपनी बेटी को विदा करते वक्त धर्मेंद्र रो पड़े । वहीं हेमा मालिनी भी इमोशनल नजर आईं । ईशा की शादी के 6 साल बाद यह वीडियो सामने आया है ।
बता दें कि ईशा ने 29 जून 2012 को बिजनेसमैन भरत तख्तानी के साथ इस्कॉन मंदिर में शादी की थी । 6 महीने पहले ही ईशा ने एक बेटी राध्या को जन्म दिया है ।
https://www.instagram.com/p/Bj119nSFxzS/?utm_source=ig_embed