अपराधराष्ट्रीय

बेरहमी से पिटाई कर खिंचवाई कनपटी पर रिवॉल्वर लगाकर फोटो

pitरीवा: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में दो छात्र गुटों के बीच हुई गोलीबारी की घटना के बाद फरार आरोपियों में से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इसी दौरान दो ग्रुपों के बीच हुए गैंगवार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें दो गुटों की भिडंत के बाद एक बदमाश ने दूसरे बदमाश की बुरी तर ह से पिटाई करता है फिर उसके कनपटी पर रिवॉल्वर लगाकर फोटो खिंचवाता है। सोमवार को भी स्थिति तनावपूर्ण रही। दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक प्रणय नागवंशी ने बताया कि गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में से प्रशांत मिश्रा और मंजीत पांडेय को हिरासत में लिया गया है जबकि एक अन्य आरोपी प्रबल सिंह फरार है जिसकी तलाश के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। ठाकुर रणमत सिंह (टीआरएस) महाविद्यालय में पढने वाले कुछ छात्र शाम शहर से लगे इटौरा गांव में एक ढाबे पर मौजमस्ती कर रहे थे। सभी शराब के नशे में थे। इसबीच अलग-अलग गुट के दो छात्रों के बीच विवाद हो गया और इसी विवाद के चलते प्रशांत मिश्रा ने कट्टा निकालकर विद्या प्रसाद ओझा पर फायर कर दिया जिससे वह घायल हो गया। गोली की आवास सुनते ही वहां अफरा तफरी मच गयी। विद्या प्रसाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button