स्पोर्ट्स

बेलिस 2019 एशेज के बाद नहीं रहेंगे इंग्लैंड के कोच

सिडनी: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने मंगलवार को कहा कि वह 2019 में इंग्लैंड में होने वाली एशेज श्रृंखला के बाद वह टीम को कोचिंग नहीं देंगे . बेलिस ने कहा कि 2019 में उनका चार साल का करार खत्म होगा तब टीम को ताजा दृष्टिकोण की जरूरत होगी. बेलिस 2015 में पीटर मूरेस की बर्खास्तगी के बाद कोच नियुक्त हुये थे.बेलिस 2019 एशेज के बाद नहीं रहेंगे इंग्लैंड के कोच

हाल ही में संपन्न हुये एशेज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से बुरी तरह हराया जिसके बाद बेलिस मीडिया के निशाने पर आ गये. उन्होंने बीबीसी से कहा, ‘‘ मेरा करार सितंबर 2019 में तक है जिसके बाद मैं टीम से हट जाउंगा. मैंने हमेशा महसूस किया है कि चार साल के बाद टीम में बदलाव की जरूरत होती है. नया तरीका और अलग दृष्टिकोण चीजों को मजबूत बनाता है.’’ बीबीसी के मुताबिक 55 साल के इस ऑस्ट्रेलियाई ने इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस को पिछले साल ही अपनी योजना के बारे में बता दिया था लेकिन उसे सार्वजनिक अब किया है.

Related Articles

Back to top button