राज्य
बेलून और तिरंगे से सजे मोहम्मद हुसैन के रिक्शे ने सबका ध्यान खींचा

अहमदाबाद: स्वतंत्रता दिवस पर आज वेजलपुर पुलिस स्टेशन में ध्वजवंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें हिंदू-मुस्लिम नागरिकों ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान वहां पहुंचे एक रिक्शे ने सबका ध्यान आकृष्ट किया। यह रिक्शा पूरी तरह से बेलून और तिरंगे से सजा हुआ था। यह रिक्शा जुहापुरा के मोहम्मद हुसैन का था। दोनों कौम के लोगों ने छोड़े शांति के कबूतर…