बेहतर मानसून की उम्मीद में झूमा बाजार
मुंबईः बेहतर मानसून रहने के अनुमान, सरकार के फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ौतरी करने के साथ ही सीबीडीटी के न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) की वसूली में सख्ती नहीं बरतने के बयान से उत्साहित निवेशकों की जबरदस्त लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह शेयर बाजार पिछले लगातार 3 सप्ताह की गिरावट से उबरकर 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी पर रहा। बी.एस.ई. का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 890.87 अंक अर्थात 3.37 प्रतिशत की छलांग लगाकर 27 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 27316.17 अंक पर और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज एन.एस.ई. का निफ्टी 242.05 अंक यानि 3.03 प्रतिश्त उछलकर 8200 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के उपर 8224.95 अंक पर रहा। मौसम विभाग के अनुसार जून में मानसून मजबूत रहने की उम्मीद है। उसने कहा कि चालू मानसून सीजन में दीर्घावधि औसत (एलपीए) से 11 प्रतिशत अधिक बारिश हो सकती है।
इससे रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में और कटौती करने की उम्मीद से निवेशकों की निवेशधारणा मजबूत रही। समीक्षाधीन सप्ताह सरकार के धान के एमएसपी में 50 रुपए प्रति क्विंटल के साथ ही अन्य फसलों के एमएसपी में बढ़ौतरी की घोषणा से भी बाजार को बल मिला। इसके अलावा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की अध्यक्ष अनीता कपूर ने कहा, “कर निर्धारण अधिकारी एओ विदेशी संस्थागत निवेशकों से मैट की उगाही पर अपने आदेश में कोई फेरबदल नहीं कर सकते लेकिन आदेश के खिलाफ की अपील की गई है, इसलिए हम अपने अधिकारियों को कह सकते हैं कि वह इसमें ज्यादा सख्ती न/न बरतें और निवेशकों को परेशान न/न करें। उनके इस बयान ने निवेशकों को खासा उत्साहित किया और बाजार को पंख लग गए। साथ ही इंटरनैट की चैथी पीढ़ी एलटीई सेवा के साथ दूरसंचार क्षेत्र में पर्दापण करने वाली कंपनी रिलायंस जियों के इस साल दिसंबर से 4जी सेवा शुरू करने के ऐलान से इसकी मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुई जबरदस्त लिवाली से आलोच्य सप्ताह इसके शेयरों में 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी भी बाजार की रफ्तार बढ़ाने में मददगार रही।