व्यापार

Skoda Kushaq एसयूवी इस वजह से ग्राहकों को आ रही पसंद, 10 हजार के पार हुई बुकिंग

Skoda Kushaq एसयूवी को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है. वहीं लॉन्चिंग के कुछ समय बाद ही ये कार अपने लुक और फीचर्स के चलते ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है. इसका सबूत ये है कि अब तक भारत में इसकी 10 हजार से ज्यादा यूनिट की बुकिंग हो गई है. Kushaq को 10.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. ये एसयूवी Kia Seltos और Hyundai Creta, Tata Harrier और MG Hector जैसी कारों को टक्कर देती है.

Kushaq एक सबकॉम्पैक्ट SUV नहीं है बल्कि यह Creta जैसी अन्य कॉम्पैक्ट SUVs से थोड़ी छोटी भी है. इसकी लंबाई 4225mm है. इसके टॉप-एंड एडिशन में 17 इंच के एलॉय व्हील्स हैं. कुशाक का फ्रंट बड़े ग्रिल के साथ है जबकि रियर क्रॉसओवर जैसा है. कुशाक के अंदर एक स्पेसिफिक टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, लेकिन एनालॉग डायल दूसरों की तरह डिजिटल नहीं हैं. इसमें 10 इंच की टच स्क्रीन दी गई है.

कुशाक में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ सनरूफ और हवादार सीटों के साथ और भी बहुत कुछ है. इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, एक वैलेट मोड, एंबियंट लाइट, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, छह एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, ईएससी और बहुत कुछ शामिल हैं. Kushaq में दो पेट्रोल इंजन हैं, जिनमें 1.0 TSI 115bhp पर शुरुआती इंजन है. इसमें मानक के रूप में या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक मिलता है. Kushaq में 150bhp के साथ ज्यादा पावरफुल 1.5 TSI भी है और यह 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DSG के साथ उपलब्ध होगा.

Kushaq के तीन ट्रिम अवेलेबल हैं, जिनमें Ambition, Active और Style शामिल हैं. ये एसयूवी पांच कलर ऑप्शंस के साथ भारतीय बाजार में उतारी गई है, जिसमें Candy White, Brilliant Silver, Carbon Steel, Honey Orange और Tornedo Red कलर्स शामिल हैं.

Skoda Kushaq का एक तरफ जहां Kia Seltos और Hyundai Creta, Tata Harrier और MG Hector जैसी SUVs के साथ कॉम्पीटशन है, वहीं यह कुछ हद तक Hyundai Venue और Tata Nexon के साथ Maruti Vitara Brezza और Kia Sonet जैसी SUVs के सबकॉम्पैक्ट क्लास को भी टक्कर दे रही है.

Related Articles

Back to top button