नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग, यानी आईपीएल के नौवें संस्करण में इसके बाद खेला जाने वाला हर मैच काफी रोचक और मजेदार होने होने वाला है, क्योंकि राइज़िंग पुणे सुपरजायन्ट्स और किंग्स इलेवन पंजाब के अलावा हर टीम अब भी प्लेऑफ में किसी न किसी तरह पहुंच सकती है… बस, उन्हें बेहतरीन खेल दिखाना होगा, जीतना होगा, वह भी अच्छे रनरेट के साथ, और फिर भाग्य के अपने पक्ष में होने की बाट देखनी होगी…
अगर अंक तालिका की बात करें तो इस वक्त सनराइज़र्स हैदराबाद 16 अंक के साथ अच्छे रनरेट के वजह से पहले स्थान पर है, और गुजरात लायन्स इतने ही अंकों के साथ दूसरे स्थान पर… रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और कोलकाता नाइटराइडर्स 14-14 अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं… आइए, जानते हैं, कौन-कौन-सी टीम किस-किस परिस्थिति में प्लेऑफ में पहुंच सकती है…
सनराइज़र्स हैदराबाद : अब तक खेले 12 मैचों में 16 अंकों के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर हैं, और उनके दो मैच बाकी हैं। आंख बंद कर यह मान लेना कि हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंच गया है, गलत होगा… अगर हैदराबाद आसानी से प्लेऑफ में पहुंचना चाहता है, तो उन्हें बाकी बचे मैचों में से एक को जीतना पड़ेगा, लेकिन अगर हैदराबाद दोनों मैच हार जाती है, तो फिर यह देखना पड़ेगा कि दूसरी टीमें कैसा प्रदर्शन कर रही हैं… हैदराबाद को अपना अगला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शुक्रवार को खेलना है, और अगर वे जीत जाते हैं, तो प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे, लेकिन अगर हार जाते हैं, तो उन्हें 22 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच को जीतना पड़ेगा…
गुजरात लायन्स : गुजरात लायन्स के भी 16 ही अंक हैं, लेकिन उनका सिर्फ एक मैच बचा है, जो उन्हें 21 मई, यानि शनिवार को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ खेलना है… दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर गुजरात यह मैच जीत जाता है तो वे प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे, लेकिन अगर मुंबई जीत गई, तो उनके भी 16 अंक हो जाएंगे, और फिर गुजरात को देखना पड़ेगा कि दूसरी टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं…
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर : विराट कोहली की टीम इस वक्त 14 अंक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है, और उनका भी सिर्फ एक ही मैच बचा है, जो वह दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 22 मई को होगा… अगर बैंगलौर जीत जाता है, तो उनके 16 अंक हो जाएंगे, और दिल्ली प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगी… लेकिन अगर यह मैच बैंगलौर हारता है, तो उनके अंक 14 ही रह जाएंगे, सो, ऐसे में बैंगलौर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा…
कोलकाता नाइटराइडर्स : इस वक्त 14 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर बैठी कोलकाता टीम को अपना आखिरी मैच सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ 22 मई को खेलना है… अगर कोलकाता यह मैच जीत जाता है, तब यह देखना पड़ेगा कि दूसरी टीमें कैसा खेल रही हैं… लेकिन दिलचस्प तथ्य यह है कि अगर कोलकाता यह मैच हार भी जाता है, तो प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर नहीं होगा, और दूसरी टीमों के प्रदर्शन और बचे हुए मैचों के नतीजों से उनकी किस्मत तय होगी…
मुंबई इंडियन्स : पांचवें स्थान पर काबिज मुंबई के भी 14 ही अंक हैं, और उन्हें अपना आखिरी मैच गुजरात के खिलाफ शनिवार को खेलना है… अगर मुंबई जीत जाता है, तो उनके 16 अंक होंगे, और फिर आगे की कहानी के लिए रनरेट का ही सहारा लेना पड़ेगा…
16 अंकों का पेंच और रनरेट तय करेगा प्लेऑफ के धुरंधर : अगर हैदराबाद अपने दोनों मैच हार जाता है, तो उनके 16 अंक होंगे… अगर गुजरात लायन्स अपना आखिरी मैच मुंबई से हारता है, तो उनके भी 16 अंक होंगे, और उन पर जीत की वजह से मुंबई के भी 16 ही अंक होंगे… अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर अपने आखिरी मैच में दिल्ली को हरा देता है, तो बैंगलौर के भी 16 अंक हो जाएंगे और ऐसे में दिल्ली बाहर हो जाएगी… उधर, अगर कोलकाता नाइटराइडर्स अपने आखिरी मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद को हरा देता है, तो कोलकाता के भी 16 अंक हो होंगे… सो, जब पांच टीमों के 16-16 अंक हो जाएंगे, तब रनरेट ही तय करेगा, कौन-सी चार टीमें प्लेऑफ में खेलेंगी…
कैसे 14 अंकों के साथ भी कोई टीम पहुंच सकती हैं प्लेऑफ में : हैदराबाद अगर दिल्ली के खिलाफ अपना मैच हार जाती है, और कोलकाता के खिलाफ जीत जाती है, तो 18 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंचेगी… उस स्थिति में दिल्ली और कोलकाता के 14-14 अंक होंगे… अगर गुजरात अपना आखिर मैच मुंबई के खिलाफ जीत जाती है, तो गुजरात प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, और मुंबई के 14 अंक होंगे… रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर अगर अपना आखिरी मैच दिल्ली के खिलाफ जीत जाती है तो बैंगलौर प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, लेकिन अगर हार जाती है, तो भी बैंगलौर के 14 अंक होंगे, लेकिन उस स्थिति में दिल्ली प्लेऑफ में पहुंचेगी… और दूसरी ओर, जब तीन टीमों के 14-14 अंक होंगे, तब रनरेट ही तय करेगा, कौन-सी एक टीम प्लेऑफ में जाएगी…