जीवनशैली

बेहद ही लाजवाब है ‘चुकंदर सूप’, हेल्दी रखने के साथ वजन भी करेगा कम

आयरन से भरपूर चुकंदर खाकर लंबे समय तक आप अपनी हेल्थ को रख सकते हैं बरकरार। तो इससे बनने वाला सूप पीने में तो टेस्टी है ही साथ ही वजन कम करने में भी फायदेमंद है।

कितने लोगों के लिए : 2

सामग्री :

1/2 कप धूली मूँग दाल, 125 ग्राम चुकंदर, 125 ग्राम गाजर, 125 ग्राम बंदगोभी, 1 लाल मिर्च कटी हुई,

स्वादानुसार नमक, स्वादानुसार पिसी काली मिर्च, गॉर्निशिंग के लिए धनिया

विधि :

दाल को धोकर एक कप पानी में 15-20 मिनट तक भिगो दें।
अब चुकंदर को छीलकर बारीक काट लें और गाजर को भी।
बंदगोभी को साफ करके बारीक काट लें।
चुकंदर, गाजर, बंदगोभी और मिर्च को एकसाथ प्रेशर कुकर में डालें और साथ में एक गिलास पानी डालें।
कुकर का ढक्कन लगाकर एक सीटी आने तक पकाएं। इसके बाद इसे आंच से हटाकर ठंडा करें।
ठंडा होने पर सामग्री को एक पतीले में डालें। अब इसमें थोड़ा पानी डालकर पतला करें और आंच पर रखें। उबाल आने पर नमक और काली मिर्च डालें। हरी धनिया से सजाकर गरमागरम सर्व करें।

Related Articles

Back to top button