बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 41 प्रतिशत बढ़ा
नई दिल्ली (एजेंसी)। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में फंसे हुए कर्ज में गिरावट के कारण बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का मुनाफा 41.1 प्रतिशत बढक़र 179.07 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल जुलाई-सिंतबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 126.84 करोड़ रुपए था। बीओआई ने कहा कि दूसरी तिमाही में उसकी आय पिछले साल 11,469.11 करोड़ रुपए से बढक़र इस साल 11,600.47 करोड़ रुपए हो गई।
इस वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (सकल एनपीए) मामूली रूप से गिरकर कुल ऋण का 12.62 प्रतिशत रहा, पिछले साल इसी तिमाही में सकल एनपीए कुल ऋण 13.45 प्रतिशत रहा था। समीक्षाधीन अवधि में एनपीए सुधरकर कुल ऋण का 6.47 प्रतिशत हो गया, पिछले साल यह 7.56 प्रतिशत था। मूल्य के आधार पर, सकल एनपीए 49,306.90 करोड़ पर रहा, इससे पिछले साल यह आंकड़ा 52,261.95 करोड़ रुपए रहा था। एनपीए में आई कमी के कारण, समीक्षाधीन अवधि के दौरान फंसे कर्ज के लिए प्रावधान गिरकर 1,866.52 करोड़ रुपए रहा। इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष में यह 2,189.65 करोड़ रुपए रहा था।