फायदा उठाने के लिए अक्सर लोग एक से ज्यादा बैंक अकाउंट खुलवाते हैं, लेकिन मल्टीपल अकाउंट्स के कई नुकसान भी हैं।

अक्सर कई लोग मल्टीपल अकाउंट भी खुलवा लेते हैं। हर सेविंग अकाउंट में बैंक की ओर से न्यूनतम बैलेंस रखना होता है। ऐसा न करने पर पेनल्टी भरनी पड़ती है। कई बैंकों में न्यूनतम बैलेंस की सीमा अधिकतम 10,000 रुपए हैं।
हर अकाउंट पर आपको सालाना मेंटिनेंस फीस और सर्विस चार्ज देना पड़ता है। बैंक ATM, क्रेडिट कार्ड और दूसरी सुविधाओं के लिए अतिरिक्त शुल्क वसूलते हैं।
मल्टीपल बैंक अकाउंट रखने का एक बड़ा नुकसान है कि डेबिट कार्ड या अकाउंट पासवर्ड भूल जाने पर इसको रिकवर करना मुश्किल होता है।
इनकम टैक्स फाइल करते वक्त कागजी कार्रवाई में अधिक माथापच्ची करनी पड़ती है। सभी बैंक खातों से जुड़ी जानकारी रखना और उनके स्टेटमेंट का रिकॉर्ड जुटाना काफी टफ हो जाता है।