अजब-गजब

बैंक ने युवराज की मंगेतर से मांगा हिंदू होने का प्रमाण

yuvraj-singh-hazel-keech_764x573_41447321113नई दिल्ली। भारत में हिंदू मुस्लिम को लेकर हमेशा विवाद होता रहता है। मुस्लिम समुदाय के लोग आरोप लगते हैं कि उनके साथ अलग तरह का बर्ताव किया जाता है। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि देश के इस बैंक ने युवराज सिंह की मंगेतर को सिर्फ इसलिए पैसे नहीं दिए, क्योंकि उनका नाम हिंदू जैसा नहीं लगता है।

2015 में युवराज सिंह की हुई थी सगाई

हेज़ल कीच से युवराज सिंह की सगाई नवम्बर 2015 में हो चुकी है। हेज़ल के साथ हुई बदसलूकी को लेकर दोनों मंगलवार देर रात ट्विटर पर काफी चर्चा में रहे। जयपुर में हेज़ल को कुछ पैसे चाहिए थे। जिसके लिए वो वेस्टर्न यूनियन बैंक पहुंची। लेकिन वहां उन्हें पैसे देने से मना कर दिया गया।

ट्वीट में बैंक के एम्प्लॉयी पीयूष शर्मा का नाम लेते हुए कहा कि उन्हें इसलिए पैसे नहीं दिए गए क्यूंकि उनका नाम ‘हिन्दू जैसा’ नहीं लगता है।

हालांकि हेजल ने ऐसा साफ नहीं किया है, लेकिन यही लग रहा है कि वहां उन्होंने कोई फॉर्म भरा होगा, जिसमें खुद को ‘हिंदू’ लिखा होगा। इस पर बैंक अधिकारी ने उनसे कहा, ‘आपका नाम हिंदू जैसा नहीं लगता’ और पैसे देने से मना कर दिया।

 

Related Articles

Back to top button