स्पोर्ट्स
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर जल्द बनेगी फिल्म
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/97754-94642-saina-nehwal-genclb-700.jpg)
बेंगलुरु: बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर जल्द ही फिल्म बनकर तैयार होगी। इस फिल्म को तारे जमीं पर के निर्देशक अमोल गुप्ते बनाएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी। साइना के पिता हरवीर सिंह का कहना है कि अमोल गुप्ते साइना पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इसकी शूटिंग 2016 से शुरू होगी।