मनोरंजन
बॉलीवुड के इन 6 किरदारों ने दोस्ती को हमेशा के लिए कर दिया अमर, दोस्ती का असली मतलब बताते हैं ये..
![बॉलीवुड के इन 6 किरदारों ने दोस्ती को हमेशा के लिए कर दिया अमर, दोस्ती का असली मतलब बताते हैं ये..](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/dosti.png)
बॉलीवुड में दोस्ती पर आधारित तो कई सारी फिल्में बनी हैं लेकिन कुछ किरदार ऐसे मशहूर हो गए कि लोग आज भी दोस्ती की मिसाल में उनका नाम लेने से चूकते नहीं हैं। कहा जाता है कि सच्ची दोस्ती इतनी खास होती है कि वह किसी गरीब को भी सबसे ज्यादा धनवान बना सकती है। तो चलिए ‘फ्रेंडशिप डे’ के मौके पर हम आपको हिंदी सिनेमाजगत के वह किरदार बताते हैं जिन्होंने दोस्ती की नई परिभाषा ही लिख दी।
फिल्म शोले- जय-वीरू
किसी भी दोस्ती में ईमानदारी और प्यार का होना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण ‘शोले’ फिल्म के जय और वीरू हैं। ‘शोले’ फिल्म में अमिताभ और धर्मेंद्र की जोड़ी दोस्ती की ऐसी मिसाल दी है जिसे आज भी लोग याद करते हैं। यहां तक कि फिल्म में दोस्त के लिए जय अपनी जान भी दे देता है।
किसी भी दोस्ती में ईमानदारी और प्यार का होना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण ‘शोले’ फिल्म के जय और वीरू हैं। ‘शोले’ फिल्म में अमिताभ और धर्मेंद्र की जोड़ी दोस्ती की ऐसी मिसाल दी है जिसे आज भी लोग याद करते हैं। यहां तक कि फिल्म में दोस्त के लिए जय अपनी जान भी दे देता है।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/dosti-1.png)
फिल्म-कुछ कुछ होता है, अंजली-राहुल
इस कड़ी में दूसरा नाम आता है अंजली और राहुल का। फिल्म ‘कुछ कुछ होता ‘है का शाहरुख खान का एक डायलॉग ‘प्यार दोस्ती है’ सबसे ज्यादा फेमस हुआ था। इस फिल्म में बकायदा ‘फ्रेंडशिप डे’ को सेलिब्रेट करते हुए भी दिखाया गया था। ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म मुख्य रूप से दोस्ती पर ही आधारित थी जिसमें अंजली का किरदार निभाने वाली काजोल राहुल यानी कि शाहरुख खान के लिए अपने प्यार का त्याग कर उसकी टीना से शादी करवा देती है।
इस कड़ी में दूसरा नाम आता है अंजली और राहुल का। फिल्म ‘कुछ कुछ होता ‘है का शाहरुख खान का एक डायलॉग ‘प्यार दोस्ती है’ सबसे ज्यादा फेमस हुआ था। इस फिल्म में बकायदा ‘फ्रेंडशिप डे’ को सेलिब्रेट करते हुए भी दिखाया गया था। ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म मुख्य रूप से दोस्ती पर ही आधारित थी जिसमें अंजली का किरदार निभाने वाली काजोल राहुल यानी कि शाहरुख खान के लिए अपने प्यार का त्याग कर उसकी टीना से शादी करवा देती है।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/kuch-kuch-hota-hai.png)
फिल्म-मुन्नाभाई MBBS, सर्किट और मुन्नाभाई
‘मुन्नाभाई MBBS’ फिल्म में संजय दत्त और अरशद वारसी की दोस्ती भी लोगों को खूब पसंद आई। इस फिल्म में सर्किट अपने दोस्त मुन्नाभाई की हर ख्वाहिश पूरी करता है। फिर चाहे लैब में प्रैक्टिस करने के लिए अपने दोस्त मुन्ना के लिए बॉडी ही उठा लाने वाला सीन ही क्यों न हो। इस सीन से साबित कर दिया था कि दोस्ती सही में अनमोल होती है।
‘मुन्नाभाई MBBS’ फिल्म में संजय दत्त और अरशद वारसी की दोस्ती भी लोगों को खूब पसंद आई। इस फिल्म में सर्किट अपने दोस्त मुन्नाभाई की हर ख्वाहिश पूरी करता है। फिर चाहे लैब में प्रैक्टिस करने के लिए अपने दोस्त मुन्ना के लिए बॉडी ही उठा लाने वाला सीन ही क्यों न हो। इस सीन से साबित कर दिया था कि दोस्ती सही में अनमोल होती है।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/munnabhai.png)
फिल्म- मैंने प्यार किया, प्रेम-सुमन
‘मैंने प्यार किया’ फिल्म में सलमान ने प्रेम और भाग्यश्री ने सुमन का किरदार निभाया था। इस फिल्म में दोस्ती को प्यार में बदलते हुए दिखाया गया है साथ ही दिखाया गया है कि कैसे प्रेम अपनी दोस्त पर मुसीबत आने पर उसका डटकर मुकाबला करता है।
‘मैंने प्यार किया’ फिल्म में सलमान ने प्रेम और भाग्यश्री ने सुमन का किरदार निभाया था। इस फिल्म में दोस्ती को प्यार में बदलते हुए दिखाया गया है साथ ही दिखाया गया है कि कैसे प्रेम अपनी दोस्त पर मुसीबत आने पर उसका डटकर मुकाबला करता है।
फिल्म-दिल चाहता है, आमिर, सैफ, अक्षय खन्ना
आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘दिल चाहता है’ दोस्ती की बेमिसाल कहानी है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि जिंदगी में सिर्फ एक नहीं बल्कि उससे ज्यादा दोस्त भी दिल के इतने करीब होते हैं कि आप उनसे कभी भी दूर जाना नहीं चाहते।
आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘दिल चाहता है’ दोस्ती की बेमिसाल कहानी है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि जिंदगी में सिर्फ एक नहीं बल्कि उससे ज्यादा दोस्त भी दिल के इतने करीब होते हैं कि आप उनसे कभी भी दूर जाना नहीं चाहते।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/Capture-1.png)
फिल्म- जिंदगी ना मिलेगी दोबारा,ऋतिक,फरहान,अभय देओल
इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे दोस्त दोस्तों से किए वादे को निभाते हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि एक दोस्त की शादी होने से पहले तीनों दोस्त यानी कि ऋतिक,फरहान अख्तर और अभय देओल घूमने एक साथ जाते हैं और यह सफर उनकी जिंदगी का सबसे शानदार सफर होता है।![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/Capture-2.png)
इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे दोस्त दोस्तों से किए वादे को निभाते हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि एक दोस्त की शादी होने से पहले तीनों दोस्त यानी कि ऋतिक,फरहान अख्तर और अभय देओल घूमने एक साथ जाते हैं और यह सफर उनकी जिंदगी का सबसे शानदार सफर होता है।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/Capture-2.png)