मनोरंजन

बॉलीवुड में जीजा साली की इन जोडियो ने किया है जमकर रोमांस, इन्होने तोड़े सारे रिकॉर्ड

दोस्तों जीजा साली में नोकझोंक तो आप लोगो ने देखी ही होगी. हर जीजा साली में छोटा मोटा लड़ाई झगड़ा तो होता ही है लेकिन आज हम ऐसे जीजा साली के बारे में बताने जा रहे है जो रोमांस भी कर चुके है दरअसल ये जीजा साली और कोई नही है बल्कि बॉलीवुड की कुछ ख़ास जोड़ियाँ है. अब बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहाँ बाप भाई माँ और बहन के साथ भी काम करना पड़ सकता है. आज हम आपको ऐसी कुछ जीजा साली की जोडियो के रोमांस के बारे में बताने जा रहे है जिनके बारे में आपको शायद ही कोई जानकारी हो.बॉलीवुड में जीजा साली की इन जोडियो ने किया है जमकर रोमांस, इन्होने तोड़े सारे रिकॉर्ड

अक्षय कुमार और रिंकी खन्ना

जैसा कि आप सभी जानते ही है कि सुपरस्टार राजेश खन्ना की दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना हैं. अक्षय कुमार ने ट्विंकल से साल 2001 में शादी कर ली थी और बॉलीवुड की कुछ ही फिल्मों में नजर आने वाली रिंकी खन्ना अक्षय कुमार की साली बन गईं.

सैफ अली खान के साथ करिश्मा 

साल 1999 में आई फिल्म हम साथ-साथ हैं में सैफ अली खान के साथ करिश्मा ने रोमांस किया था और कुछ सालों के बाद वे रिश्ते में जीजा-साली बन गए. जब करीना ने सैफअली खान के साथ शादी कर ली.

अजय देवगन और रानी मुखर्जी 

अजय देवगन और रानी मुखर्जी ने बहुत सारी फिल्मों में एक साथ काम किया है. इन दोनों ने फिल्म चोरी-चोरी (2003) में रोमांस किया था. रिश्ते में ये जीजा-साली हैं क्योंकि काजोल की रानी चचेरी बहन हैं. काजोल के पिता सोमू मुखर्जी और रानी के पिता राम मुखर्जी सगे भाई थे.

शक्ति कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे

शक्ति कपूर फिल्मों में लीड एक्टर के तौर पर तो नहीं लेकिन खलनायक बनकर आते थे और पद्मिनी कोल्हापुरे लीड एक्ट्रेस होती थीं. फिल्मों में ये जीजा यानी शक्ति कपूर अपनी रियल साली पद्मिनी को छेड़ते थे. शक्ति की पत्नी शिवानी की छोटी बहन हैं पद्ममिनी कोल्हापुरे और श्रद्धा कपूर की मौसी हैं.

Related Articles

Back to top button