मनोरंजन

‘बॉलीवुड-हॉलीवुड से काम नहीं चलेगा, अब तो सारी दुनिया जीतनी है’-प्रियंका चोपड़ा की ख्वाहिश

105337-priyanka-chopra-bollywood-hollywood-oscarदस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली : अपने अभिनय और खूबसूरती से दुनियाभर में चमक बिखेर चुकी सुपर स्टार प्रियंका चोपड़ा की ख्वाहिश है- ‘पूरी दुनिया की फिल्मों में काम कर सभी का दिल जीतना।’ इस शुक्रवार को प्रियंका की फिल्म ‘जय गंगाजल’ रिलीज हो रही है और इन दिनों अमेरिका के मियामी में ‘बेवॉच’ की शूटिंग में व्यस्त प्रियंका वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये नई दिल्ली के पत्रकारों से बुधवार देर रात रूबरू हो रही थी।       

‘बॉलीवुड-हॉलीवुड ही नहीं दुनिया में बनानी है पहचान’

 अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनकी हालिया सफलता पर पूछे गए सवाल पर प्रियंका ने कहा कि वह अपनी पहचान बॉलीवुड और हॉलीवुड तक सीमित नहीं रखना चाहती बल्कि पूरी दुनिया के सिनेमा में अपनी पहचान बनाना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘अपने अभिनय के जरिये एक या दो देश में काम करके मैं संतुष्ट नहीं होने वाली हूं, मुझे पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनानी है। दुनिया को जीतने के लिए जिस मेहनत की जरूरत है वह मैं कर रही हूं इसीलिए काफी समय में मैंने ब्रेक नहीं लिया है और कई बार ऐसा भी हुआ कि थकावट के कारण शरीर साथ नहीं देता लेकिन फिर अगर काम है तो उसे करना होता है।’

जय गंगाजल को लेकर हॉलीवुड में भी उत्सुकता

प्रियंका ने कहा कि उनके लिए यह सिर्फ शुरुआत है और अभी उन्हें दुनिया जीतनी है काफी लंबा सफर तय करना है। उन्होंने कहा, ‘मैं हॉलीवुड को भी बॉलीवुड बनाने मे लगी हुई हूं, ‘क्वांटिको’ की शूटिंग से सिर्फ तीन दिन का समय मिला है जिसमें मुझे ‘बेवॉच’ की शूटिंग को पूरा करना है। हम यहां 16 से 18 घंटे तक काम कर रहे ताकि फिल्म में मेरे किरदार का जल्दी से शूट किया जा सके।’ प्रियंका ने कहा कि बॉलीवुड को लेकर हॉलीवुड कलाकारों का भी नजरिया बदल रहा है खासकर मेरे को स्टार्स मेरी अपकमिंग फिल्म ‘जय गंगाजल’ को लेकर काफी उत्सुक है।

बॉलीवुड को लेकर बदला हॉलीवुड का नजरिया

उन्होंने कहा, ‘बेवॉच और क्वांटिको से जुड़े मेरे को-स्टार्स ने ‘जय गंगाजल’ का ट्रेलर देखा है और सबने उसकी तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें पता ही नहीं था कि हिन्दी फिल्में ऐसी भी होती है। पहले ‘बाजीराव-मस्तानी’ और अब ‘जय गंगाजल’ जैसी मेरी फिल्मों के कारण कम से कम मेरे को-स्टार्स का नजरिया बॉलीवुड को लेकर बदला है। मै खुश हूं कि मेरी वजह से हॉलीवुड और बॉलीवुड के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान हो रहा है।’

 

Related Articles

Back to top button