बॉल टेंपरिंग विवाद पर पहली बार बोले विराट कोहली, दिया बहुत बड़ा बयान
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/11/kohli-2.jpg)
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के मोहाली में तीसरे मुकाबले से ठीक पहले कप्तान विराट कोहली ने गेंद से छेड़छाड़ विवाद पर खुलकर अपनी बात रखते हुए कहा कि ‘आईसीसी के अलावा इस तरह की खबरें उनके लिए कोई मायने नहीं रखती।’
कप्तान कोहली ने विवाद पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘ये सारा विवाद सीरीज़ से हमारा ध्यान भटकाने के लिए है। मेरे लिए अखबारों में छपने वाले लेख कोई खास मायने नहीं रखते जब तक कि आईसीसी मुझे कुछ ना कहे। अगर मैंने कुछ गलत किया होता तो आईसीसी मुझसे ज़रूर पूछताछ करता।’
पहला टेस्ट ड्रॉ खेलने के बाद दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने 246 रनों से शानदार जीत हासिल कर सीरीज़ में 1-0 से बढ़ बना ली है। दूसरे टेस्ट के दौरान ही विराट पर ब्रिटिश मीडिया ने गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। ब्रिटिश अखबार का मानना है कि विराट कोहली के मुंह में एक मिठाई थी जिसका इस्तेमाल वो गेंद को चमकाने और उसकी शाइन बरकरार रखने के लिए कर रहे थे।
कप्तान कोहली पर लग रहे इस आरोप पर एक दिन पहले गुरूवार को ही कोच अनिल कुंबले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि ‘इस बारे में बहुत कुछ कहा और लिखा जा रहा है। ये सिर्फ आरोप है जिसमें कोई सच्चाई नहीं है। मैं लोगों के आरोपों पर कोई जवाब नहीं दूंगा।’
इसके साथ ही भारतीय टीम के दूसरे मुकाबले में जीत के मोमेंटम को बरकरार रखने के सवाल पर कप्तान कोहली ने आज कहा कि ‘ये हमारे लिए एक चैलेंज है जिसे हम बरकरार रखने चाहेंगे।’ कप्तान कोहली ने कहा, ‘हमें इसे एक ज़िम्मेदारी की तरह ले रहे हैं ना कि किसी दबाव की तरह। हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि हम किस तरह से हर मैच खेल रहे हैं। लेकिन फिर भी आने वाला मुकबला एक मुश्किल चैलेंज होगा। ’