वेस्टइंडीज जनवरी में करेगा बांग्लादेश दौरा लेकिन नहीं होगा टी-20
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना के चलते कई क्रिकेट खेलों की मेजबानी बायो सिक्योर बबल में हो रही है. इसी बीच खबर आ रही है कि,वेस्टइंडीज और बांग्लादेश अगले वर्ष जनवरी में तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 20 जनवरी को सीरीज का पहला और दूसरा मैच ढाका में जबकि 25 जनवरी को तीसरा वनडे चटगांव में होगा.
इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन फरवरी से चटगांव में पहला टेस्ट और 11 फरवरी से ढाका में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. क्रिकेट वेस्टइंडीज के दो मेंबर्स ने इस सीरीज के लिये बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के कोरोना प्रोटोकॉल पर संतोष जताया.
वैसे क्रिकेट वेस्टइंडीज छोटा दौरा करना चाहती थी लेकिन दोनों देशों के बोर्ड ने टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से हटने का फैसला लिया. इसी के साथ बीसीबी ने प्लेयर्स का आइसोलेशन पीरियड 14 दिनों से घटाकर सात दिन किया था ताकि मेहमान टीम को सीरीज के लिये तैयारी का मौका मिल सके. वैसे भी काफी समय क्रिकेट थमा रहा और अब बीसीबी देश में द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिये तैयार है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।