स्पोर्ट्स
बोपन्ना कुरैशी सिडनी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/01/op.jpg)
सिडनी (एजेंसी)। भारत को रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के उनके जोड़ीदार अहसाम उल हक कुरैशी शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी एपिया सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल फाइनल में पहुंच गए हैं। बोपन्ना और कुरैशी ने शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में लुकस रोसोल और जाआओ सौसा की जोड़ी को 6-1, 6-2 से हराया। शनिवार को ओलम्पिक पार्क एरेना में होने वाले फाइनल में बोपन्ना और कुरैशी का सामना डेनियल नेस्टर और नेनाद जिमोनजिक से होगा। कनाडा के नेस्टर और सर्बिया के जिमोनजिक ने दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस के जूलियन बेनेट्यू और एडवर्ड रोजर वेसेलिन को कड़े संघर्ष के बाद 4-6, 7-6, 10-5 से हराया।