स्पोर्ट्स
बोपन्ना-मेर्जिया खिताब से एक कदम दूर

बोपन्ना और मेर्जिया की जोड़ी ने थामस बलुची और लियोनार्डो मेयर की जोड़ी को लगातार सेटों में 7-6 6-2 से हराकर चार लाख 61 हजार 330 डालर की ईनामी राशि वाले टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।
बोपन्ना और मेर्जिया के सामने खिताबी मुकाबले में ब्रिटेन के जेमी मरे और ब्राजील के ब्रुनो सोरेस होंगे। मरे और सोरेस ने अन्य पुरूष युगल सेमीफाइनल में पोलैंड के लुकास कुबोट और मार्सिन मात्कोवस्की की जोड़ी को 7-5 2-6 10-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
भारतीय खिलाड़ी सिडनी में गत वर्ष के चैंपियन हैं। लेकिन उन्होंने वर्ष 2015 में अपना कनाडाई जोड़ीदार डेनियल नेस्टर के साथ यहां पुरूष युगल का खिताब जीता था।