बोली माया- खट्टर का बयान महिला विरोधी, नोटिस दें पीएम मोदी
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद मायावती ने हरियाणा के मेवात में दो बहनों से गैंगरेप केस की निंदा की है। साथ ही उन्होंने बिरयानी मे गोमांस विवाद पर भी खट्टर की आलोचना की।
उन्होंने बिरयानी में गोमांस विवाद पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनका बयान महिला विरोधी है और यह उनकी मानसिकता प्रदर्शित करता है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्हें नोटिस दें।
खट्टर ने कहा था यह छोटी घटना
बता दें कि बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान कि गैंगरेप और बीफ बिरयानी के मामले को खट्टर ने छोटी घटना बताई थी।।
प्रेस वार्ता के दौरान माया ने जम्मू और कश्मीर के उरी आतंकी हमले की निंदा की और 18 जवानों के शहीद होने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आतंक के मामले में दीर्घकालीन नीति बनाए, पाकिस्तान के साथ ढुलमुल नीति छोड़े।