अन्तर्राष्ट्रीय

ब्राजील: बाढ़ ने तोड़ा 110 साल का रिकॉर्ड, मरने वालों की संख्या हुई 54

रियो डी जनेरियो: ब्राजील के दक्षिणपूर्व स्थित मिनस गेरैस राज्य में आई भीषण बाढ़ से मरने वालों की संख्या 54 हो गई है. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि राज्य की राजधानी बेलो होरिजोंटे के मेट्रो क्षेत्र में लगभग आधी मौतें हुईं. यहां 110 साल के बाद जनवरी के माह में सबसे खतरनाक बरसात हो रही है.

बेलो होरिजोंटे में मंगलवार रात तीन घंटों में लगभग 180 एमएम बारिश हुई. पड़ोस में जहां पहले पानी भरता भी नहीं था, वहां भी दर्जनों सड़कों की गंभीर क्षति हुई है. मिनस गेरैस राज्य में कुल 101 शहरों ने पिछले दिनों आपातकाल की स्थिति घोषित की और कम से कम 28 हजार लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है.

सिविल डिफेंस सर्विस ने अगले कुछ घंटों के लिए एक तूफान की चेतावनी जारी की, जिसके बाद से स्थिति के और खराब होने की आशंका जताई जा रही है.

Related Articles

Back to top button