अन्तर्राष्ट्रीय

कांगो में इबोला के तांडव से अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत

किंशासा. दुनिया में पिछले कुछ सालों से साल दर साल नई-नई बीमारियां आते जा रही है. पहले स्वाइन फ्लू ने दुनिया भर में अपना कहर बारपाया था तो अब इबोला दुनिया में तांडव कर रही है. इस नई और बेहद खतरनाक बीमारी के सबसे ज्यादा मामले कांगो से सामने आ रहे है जहाँ इस बिमारी से 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

कांगो में इबोला के तांडव से अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौतदरअसल अमेरिका की एक प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी ने हाल ही में पेश की अपनी एक रिपोर्ट में इन आंकड़ों का दावा किया है. इस रिपोर्ट में डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (डीआर कांगो) के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से यह खबर दी गई है कि डीआर कांगो के पूर्वी हिस्से में इबोला नाम के इस खतरनाक विषाणु की चपेट में आने से मरने वाले लोगों की संख्या बहुत कम समय में ही 200 के पार हो गया है.

डीआर कांगो के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से हाल ही में जारी किये गए एक बयान में यह भी कहा गया है कि इस साल अगस्त से लेकर अब तक कांगो में इबोला के कुल  291 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमे से अब तक 201 लोगों की मौत हो चुकी है.  स्वास्थ्य मंत्रालय  के मुताबिक  इनमें से अधिकतर  मामले उत्तर कीवू क्षेत्र के शहर बेनी में सामने आए हैं.

Related Articles

Back to top button