स्पोर्ट्स
ब्रिस्बेन वनडेः कंगारूओं की धुनाई, रोहित-कोहली ने जड़ा अर्धशतक
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/virat-1452833396.jpg)
![virat-1452833396](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/virat-1452833396-300x214.jpg)
टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा और शिखर धवन उतरे। दोनों टीम को शानदार शुरुआत दे पाते इससे पहले जोएल पेरिस ने भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन को विकेट के पीछे मैथ्यू वेड को हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। धवन महज 6 रन बनाकर आउट हुए।
धवन के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए विराट कोहली आए और रोहित शर्मा के साथ जमे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 22 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 11 रन बना लिए थे।
कोहली नाबाद 50 रन और रोहित शर्मा नाबाद 52 रन बनाकर खेल रहे थे।
टीम इंडिया की अगुआई कप्तान एमएस धोनी जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान स्टीवन स्मिथ संभाल रहे हैं।
दोनों टीम इस प्रकार हैः
ऑस्ट्रेलियाः शॉन मार्श, आरोन फिंच, स्टीवन स्मिथ, जार्ज बैली, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जेम्स फॉकरन, केन रिचर्डसन, जॉन हॉस्टिंग, जोएल पेरिस, स्कॉट बोलांड।
टीम इंडियाः शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, मयंक पांडेय, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव, बरिंदर सरन।