मनोरंजन

ब्लैंक के लिए इकलौती चॉइस थे सनी देओल

मुम्बई : बॉलीवुड में फिल्म ब्लैंक से डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे डायरेक्टर बेहजाद खंबाटा ने कहा है कि उनकी आने वाली इस ऐक्शन-थ्रिलर फिल्म के लिए सनी देओल पहली और इकलौती चॉइस थे। उन्होंने कहा कि अपनी पहली ही फिल्म में सनी के साथ काम करना उनके लिए सपने के पूरे होने जैसा है। खंबाटा ने कहा कि उन्हें भरोसा ही नहीं था कि सनी देओल जैसे बड़े ऐक्टर तुरंत फिल् के लिए हां बोल देंगे। बेहजाद ने कहा, जब मैंने इस फिल्म की कहानी लिखनी शुरू की थी और कैरक्टर बना रहा था तो मुझे लगा कि एटीएस चीफ का रोल केवल और केवल सनी देओल ही कर सकते हैं। लेकिन हमने कभी भरोसा नहीं था कि सनी फिल्म के लिए हां बोल देंगे। फिल्म अजहर के डायरेक्टर एंथनी डिसूजा के जरिए बेहजाद ने सनी देओल से मुलाकात की और ब्लैंक की स्क्रिप्ट सुनाई। बेहजाद ने कहा, पहले मुझे सनी सर से मिलने में डर लग रहा था क्योंकि मैं उनका फैन रहा हूं। मेरी पहली ही फिल्म में वह हीरो हैं और यह मेरे लिए सपने पूरे होने जैसा है। बता दें कि ब्लैंक की स्टोरीलाइन काफी दिलचस्प है जिसमें एक ऐसे आतंकवादी को दिखाया गया है जो चलता-फिरता बम है लेकिन एक ऐक्सिडेंट में सब भूल चुका है। समस्या यह है कि अगर इस आदमी को मारा जाता है तो भी और अगर बम को उसके शरीर से अलग किया जाता है तब भी, दोनों ही कंडिशन में वह बम ब्लास्ट हो जाएगा क्योंकि वह उसकी दिल की धड़कनों से जुड़ा हुआ है। इस फिल्म से डिंपल कपाडिय़ा के भतीजे करण कपाडिय़ा डेब्यू करने जा रहे हैं। उन्होंने फिल्म में सूइसाइड बॉम्बर की भूमिका निभाई है। फिल्म में सनी देओल और करण कपाडिय़ा के अलावा इशिता दत्ता और करणवीर शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। बेहजाद खम्बाटा के डायरेक्शन में बनीं ब्लैंक आने वाली 3 मई को रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button