उत्तर प्रदेशफीचर्ड

बड़ी खबर: चुनौती भरे माहौल में ओपी सिंह ने संभाला यूपी के डीजीपी का पद

यूपी के नए डीजीपी के रूप में ओपी सिंह ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। केंद्र ने रविवार को ओपी सिंह को सीआईएसएफ के डीजी के पद से रिलीव कर दिया ‌था।बड़ी खबर: चुनौती भरे माहौल में ओपी सिंह ने संभाला यूपी के डीजीपी का पदआज सुबह ही लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे डीजीपी का जोरदार स्वागत हुआ। यहां से वह सीधे हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की।

करीब 12 बजे वह यहां से सीएम ऑफिस पहुंचे और मुख्यमंत्री से मिलने के बाद डीपीजी का पदभार ग्रहण किया। हाल ही में हुई ताबड़तोड़ डकैतियों के चलते पटरी से उतरी कानून व्यवस्‍था को वापस ट्रैक पर लाना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी।

1983 बैच के आईपीएस अधिकारी ओपी सिंह ने 19 सितंबर 2016 को केंद्रीय औद्यागिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के डीजी का पद संभाला था। उत्तर प्रदेश में वह एसएसपी, डीआईजी, आईजी और एडीजी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 

Related Articles

Back to top button