अन्तर्राष्ट्रीय

बड़ी खबर: जर्मनी में 57 साल पुराना पुल 176 पाउंड्स डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया

जर्मनी में एक 57 साल पुराने पुल को डायनामाइट से उड़ा दिया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग ऑटोबान के इस पुल को 1960 में बनाया गया था। धमाके के बाद आसमान में गुबार छा गया और लोगों ने भयंकर कंपन महसूस किया। इस धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

अनार के छिलके बना सकते है आपकी स्किन को हमेशा के लिए जवान

बड़ी खबर: जर्मनी में 57 साल पुराना पुल 176 पाउंड्स डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया दरअसल इस पुल की म्याद पूरी हो जाने की वजह से यातायात विभाग ने इसे ढहाने का फैसला लिया। पुल के छह खंबों को दो बार के प्रयास से गिरा दिया गया और इसके लिए देश के जानेमाने विध्वंस विशेषज्ञों की सहायता ली गई।

दरअसल यातायात विभाग को शंका थी कि ये पुल भारी ट्रैफिक को नहीं सह सकता और कभी भी एक बड़ी दुर्घटना हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि पुल को ध्वस्त करने के लिए 176 पाउंड डायनामाइट का इस्तेमाल किया गया।

लालू की रैली ने बीजेपी में मचाई उथल-पुथल, 48 नहीं अब तो सिर्फ 17 से ही छूट रहे पसीने…

पहले चार खंबों में जब धमाका किया गया, तो इससे पत्थरों की किरचें निकली जिसने दूसरे खंबों से लगे डायनामाइट के सिस्टम को बिगाड़ दिया। इसके बाद विशेषज्ञों को उसे रिपेयर करना पड़ा और फिर धमाका किया गया, जिससे सारे खंबें जमींदोज हो गए।

 
 

Related Articles

Back to top button