उत़्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के मजबूत वादे और इरादों के साथ प्रदेश के चुनाव प्रचार में डटी केंद्रीय मंञी उमा भारती ने आगरा में आयोजित एक रैली में मध्य प्रदेश की यादें ताजा करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में मध्य प्रदेश में बलात्कारी रहम की भीख मांगते थे। कुछ ऐसी ही सर्जरी की जरूरत आज उत्तर प्रदेश को है इसके लिए मतदाताओं को सत्ता की चाभी भाजपा को सौंपनी होगी। सत्ता संभालते ही भाजपा प्रदेश में सुशासन की बहाली करेगी।
रैली में उमा भारती ने कहा कि बलात्कारियों को पीड़िता के सामने तब तक टॉर्चर किया जाना चाहिए, जब तक की वह रहम के लिए भीख न मांगने लगे। जब मैं मुख्यमंत्री थी तो ऐसा होता था। बुलंदशहर हार्इवे पर मां-बेटी के साथ पिछले साल हुए गैंगरेप के मामले में समाजवादी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए उमा भारती ने कहा कि सरकार ने इस संगीन मामले में गिरफ्तार लोगों की जमानत रोकने तक के लिए कोई प्रयास नहीं किया।
उन्होंने कहा कि बलात्कारियों को उल्टा लटकाकर तब तक पीटना चाहिए जब तक उमकी चमड़ी न उतर जाए। उनके घावों पर नमक-मिर्च छिड़कना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब एक पुलिस अधिकारी ने इस पर आपत्ति जताई तो मैंने उनसे कहा कि ऐसे दानवों का कोई मानवाधिकार नहीं होता। रावण की तरह उनके सिर भी काट दिए जाने चाहिए।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने नियंत्रण रेखा के पार सेना के सर्जिकल स्ट्राहइक पर ‘संदेह’ जताने वाले राजनीतिज्ञों पर निशाना साधते हुए कहा था कि ऐसे नेताओं को पाकिस्तान की ‘नागरिकता’ ले लेनी चाहिए।जो हमले के सबूत मांग रहे हैं तो उन्हें सबूत दे दिये जाने चाहिए। ऐसे व्यक्तियों को पाकिस्तान की नागरिकता ले लेनी चाहिए।’