उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग ने दिए 69.33 लाख

मंत्री ब्रजेश पाठक चला रहे कंट्रोल रूम, कर रहे गरीबों की मदद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट का सामना कर रही योगी सरकार की विभागों द्वारा भी लगातार मदद की जा रही है। उसी श्रृंखला मे आज विधि न्याय एवं ग्रामीण अभियन्त्रण मंत्री बृजेश पाठक ने आज मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हे करीब 70 लाख रुपये का चेक भेंट किया।

मंत्री बृजेश पाठक ने मुख्यमंत्री आवास पर ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अप्रैल महीने के एक दिन के वेतन को एकत्र कर कुल 69.33 लाख का एक चेक दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह चेक आपदा राहत कोष को सौंप दी है। ब्रजेश पाठक लॉकडाउन के पहले दिन से ही गरीबों की मदद कर रहे हैं । वह हर दिन पांच हजार लोगों को खाना खिलाते हैं। इसके लिए उन्होने अपने घर को ही कंट्रोल रूम बना रखा है. पाठक ने इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

पत्नी, परिवार के साथ मिलकर मंत्री चला रहे ‘मदद की मुहिम’

बृजेश पाठक के राजभवन कालोनी स्थित सरकारी आवास पर वहां रोजाना हजारों की संख्या में भोजन पैकैट तैयार किए जा रहे हैं। उनके समर्थकों के साथ पत्नी और परिवार और परिवार के सदस्य भी इस काम में जुटे रहते हैं। पाठक की निगरानी में भोजन पैकेट, आटा, दाल, चावल और मसाले के पैकेट तैयार कर बस्तियों में वितरण के लिए भेजा जाता है।

ब्रजेश पाठक खुद ही फोन उठाते हैं और जिसको जिस चीज की जरूरत होती है उसको उपलब्ध कराने का काम कर रहे है। इतना ही नहीं इस पूरी मुहिम की कमान पाठक ने खुद संभाल रखी है। और अपनी टीम को आवश्यक दिशा देते हैं।

Related Articles

Back to top button