उत्तर प्रदेशराज्य
बड़ी खबर: 250 साल पुराने राम जानकी मंदिर से गायब हुई अष्टधातु की बेशकीमती मूर्तियां
यूपी के हमीरपुर जिले में 250 साल पुराने राम-जानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हो गईं। हमीरपुर कनकुआ थाना महोबकंठ के पिपरी गांव में सोमवार की रात को प्राचीन रामजानकी मंदिर से अष्टधातु की चार मूर्तियां चोरी हो गईं।
राम, लक्ष्मण, सीता व बाल मुकुंद की पांच-पांच किलो की बेशकीमती मूर्तियां चोरी हुई हैं। ये मूर्तियां लाखों की बताई जा रही हैं। पिपरी गांव में 250 साल पुराना रामजानकी मंदिर है। जहां राम, लक्ष्मण, सीता व बाल मुकुंद की अष्टधातु की मूर्तियां स्थापित थी। इसमें पुजारी नरेंद्र अवस्थी मंदिर में पूजा अर्चना करते थे।
सोमवार की रात चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर अंदर मूर्तियां चोरी कर ली। मंगलवार को पुजारी घटना की जानकारी हुई। मंदिर से मूर्तियां चोरी होने की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई।
ये भी पढ़े: अगर रहा ऐसा ही हाल तो कैसे बनेगा योगी का यूपी ‘मोदी का मॉडल स्टेट’
थानाध्यक्ष महोबकंठ अंजनी कुमार राय पुलिस फोर्स के साथ जांच की। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर 250 साल पुराना है। घटना के जल्द खुलासे की मांग की है। उधर थानाध्यक्ष का कहना है मामले की जांच की जारी है, जल्द ही खुलासा होगा।