बड़ी खुशखबरी: iPhone 6 मिल रहा है सिर्फ़ 3999 रुपये में, जल्द करें
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/02/342523C200000578-3589727-image-a-2_1463179711379-1.jpg)
अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हो तो हम आपके इस सपने को सच करने के लिए यह जानकारी लेकर आये है जिसमे आप आईफोन पर भारी डिस्काउंट के चलते इसे अपना बना सकते हो| ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट, iPhone 6 के 16GB स्पेस ग्रे वेरियंट पर डिस्काउंट दे रही है|
जिसमे आईफोन को 3999 रुपये में खरीद सकते हो| फ्लिपकार्ट द्वारा आईफोन 6 पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 24,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है| आईफोन 6 के 16जीबी वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है, जिसमे एक्सचेंज ऑफर के बाद 3,999 रुपये में खरीद सकते हो| हालांकि इसमें कंपनी के कुछ नियम और शर्ते भी हो सकती है|आईफोन पर 9,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, वही इसकी 27,999 रुपये कीमत डिस्काउंट के बाद है| जिसे आप खरीद सकते हो|आईफोन 6 के स्पेसिफिकेशन में 4.7-इंच की डिस्प्ले के साथ 64-बिट क्वाड कोर एप्पल A8 मोबाइल चिपसेट, 1GB की रैम, LED फ़्लैश के साथ 8 MP का रियर कैमरा, 1.2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा आदि दिए गए है|