भंडारकर ने बदली ‘कैलेंडर गर्ल्स’ की रिलीज डेट
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/08/bhan.jpg)
मुंबई,राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक मधुर भंडारकर का कहना है कि वह अपनी आगामी फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ के लिए यू/ए प्रमाणपत्र और ज्यादा प्रचार चाहते थे, इसलिए उन्होंने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी।
भंडारकर ने इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक ने मीडिया को बताया कि मैं फिल्म के लिए यू/ए प्रमाणपत्र चाहता था, इसलिए सोचा कि इसके लिए प्रयास करना चाहिए। मैं फिल्म के गानों का प्रचार भी चाहता था…इसलिए मैंने यू/ए प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया। उन्होंने कहा कि इस बारे में अब हमें अगले 4-5 दिनों में सेंसर बोर्ड से पता चलेगा। उसके बाद ही मुझे पता चलेगा कि फिल्म की क्या स्थिति है।ऐसी खबरें थीं कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई कट लगाने और कुछ शब्द हटाने का संकेत दिया है। भंडारकर ने हालांकि, इन खबरों को खारिज कर दिया।उन्होंने कहा, ‘‘सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ प्रमाणपत्र दिया है और फिल्म में कोई कट नहीं लगाया है। उन्हें फिल्म अच्छी लगी।’’