राज्यराष्ट्रीय

भगवान और चीन ने चाहा तो सफल होंगे मोदी: फारूख

farookhनई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा पर पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि इससे भारत को कुछ हासिल होगा या नहीं, यह चीन और भगवान पर निर्भर है। लंदन से लौटने के बाद पहली बार जम्मू पहुंचे फारूख ने कहा कि चीन की अपनी खुद की नीति है। हम बेहतर संबंध विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं। चीन का दौरा फलदायक होगा या नहीं, इस पर फारूख ने कहा कि मोदी की यात्रा की सफलता भगवान और चीनियों पर निर्भर है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के प्रधान फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि अमरनाथ यात्रा दो माह तक चले। अलगाववादियों की यात्रा में कटौती की मांग को दरकिनार करते हुए फारूख ने कहा कि यह यात्रा सांप्रदायिक सौहार्द से जुड़ी है। बड़ी संख्या में आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों की जीवनचर्या इसी यात्रा पर निर्भर करती है। लिहाजा पारंपरिक तौर पर यात्रा को जारी रखा जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button