भरतपुर में भी सुलगी जाट आरक्षण की चिंगारी, बस में लगाई आग


वहीं जयपुर-आगरा रेलमार्ग पर पपरेरा स्टेशन के पास सुबह करीब आठ बजे प्रदर्शनकारियों ने ट्रेक पर कब्जा कर लिया और मार्ग बाधित कर दिया। ट्रेक पर सीमेंटेड स्लीपर रख दिए और लाइन के पैण्डल उखाड़ दिए। उधर, शहर के सेवर थाना अंतर्गत सेवर रोड पर प्रदर्शनकारियों ने हंगामा करते मार्ग जाम कर दिया।
इससे पहले रविवार शाम को प्रदर्शनकारियों ने कोटा-मथुरा मार्ग पहले ही जाम कर दिया था, जो दूसरे दिन भी नहीं खुल सका। भरतपुर शहर सोमवार को रेल मार्ग से पूरी तरह से कट गया। वहीं, जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ऊंचा नगला के पास जाम लगा दिया।
जयपुर-आगरा रेल मार्ग पर कुम्हेर थाना अंतर्गत पपरेरा स्टेशन के पास सुबह करीब 8 बजे जाट समुदाय के कुछ प्रदर्शनकारी युवकों ने ट्रेक पर पहुंच गए और यहां लाइन पर सीमेंटेड स्लीपर रख दिए और सरकार के खिलाफ नारे लगाते प्रदर्शन किया। कुछ उत्पाती युवकों ने रेल लाइन के पैण्डल उखाड़ दिए।
सूचना पर आरपीएफ अछनेरा थाना प्रभारी कुंजबिहारी मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और समझाइश की लेकिन वह अड़े रहे। उधर, रेल मार्ग बाधित होने पर नदबई स्टेशन एक मालगाड़ी, बांदीकुई स्टेशन पर आगरा-जयपुर शताब्दी व उदयपुर-खुजराहो इंटरसिटी तथा खेड़ली स्टेशन पर बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया।
उधर, कोटा-मथुरा रेल लाइन पर जघीना के पास फाटक संख्या 248 के पास ट्रेक की लाइन ढेड़ी होने और पैण्डल उखाडऩे से मार्ग पहले से बाधित है।
ऑयल डिपो के पास फुंकी बस
उद्योगनगर थाना अंतर्गत मथुरा रोड पर यहां धौरमुई स्थित ऑयल डिपो के पास प्रदर्शनकारियों ने यहां एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी भरतपुर रोडवेज डिपो की बस को सड़क पर ले आए और आग के हवाले कर दिया। बस देखते-देखते जल गई। वहीं मथुरा रोड पर रारह चौराहे, धौरमुई तिराहा, हनुमान तिराहा व सहनावली के पास जाम लगा दिया। मथुरा रोड पर रारह चौकी के पास जर्जर खड़ी एक कार में आग लगा दी।
डीग में बाजार बंद कराया
उधर, जिले के डीग कस्बे में प्रदर्शनकारियों ने हंगामा करते हुए बाजार बंद करा दिया। प्रदर्शनकारी कस्बे में जगह-जगह घूम कर दुकानों को बंद कराया। अचानक हुई हंगामा से लोग दहशत में आ गए। वहीं, क्षेत्र के डीग-गोवर्धन मार्ग, नगर व भरतपुर सड़क मार्ग पर भी प्रदर्शनकारियों ने हंगामा करते बंद दिया
रोडवेज बस में की तोडफ़ोड़
आगरा हाई-वे किया बंद
आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऊंचा नगला के पास सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे प्रदर्शनकारियों ने हाई-वे जाम कर दिया और प्रदर्शन किया। यहां खड़ी एक बस में तोडफ़ोड़ कर दी। मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई।