भाजपा की स्टाइल को आरएसएस ने किया किया कॉपी, हर महीने 10 हजार युवाओं को अपने साथ जोड़ा
ये जानकारी देते हुए संघ के राष्ट्रीय स्तर के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, अब कोई भी हमारी वेबसाइट पर ‘ज्वॉइन आरएसएस’ पर मात्र एक क्लिक के जरिए संघ का सदस्य बन सकता है। शाखाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, हमार लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने और शहरों व गांवों में छोटे से छोटे क्षेत्र में शाखा आयोजित करने का है।
उन्होंने आगे कहा कि शाखा संघ की सबसे छोटी यूनिट और संगठन की रीढ़ है, जो अधिक से अधिक लोगों को समाजसेवा से जोड़कर समाज में बदलाव ला रही हैं।
फेसबुक-ट्विटर की भी ले रहे मदद
आरएसएस युवाओं तक फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए भी पहुंच बढ़ा रहा है। संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि फेसबुक पर जहां संघ के 54 लाख फॉलोअर हैं और इस प्लेटफार्म पर किसी भी युवा की जिज्ञासा या मैसेज का एक दिन के अंदर जवाब दे दिया जाता है।
वहीं संघ के पास अपना वेरीफाइड ट्विटर अकाउंट भी है। इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए संघ अपने आयोजनों और साहित्य के बारे में भी लगातार अपडेट जारी करता रहता है।