राज्यराष्ट्रीय

सांप्रदायिक हिंसा मामले में 40 लोग गिरफ्तार

vadodara violanceवडोदरा। गुजरात के वडोदरा शहर में दो सम्प्रदायों के बीच हिंसा भड़कने से हालात काफी बिगड़ गए है। पुलिस ने अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया है और शहर में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद कर दी गई हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त जेके पटेल ने बताया, ‘पुलिस ने अफवाहों के फैलने पर अंकुश लगाने के लिए एहतियाती कदम के तौर पर वडोदरा शहर में मोबाइल इंटरनेट सुविधा निलंबित कर दी है, क्योंकि यह यहां सांप्रदायिक तनाव भड़का सकती है।’ इस बीच शहर के एक इलाके में फिर से हिंसा की खबर मिलने के बाद दो और एसआरपीएफ कंपनियां तैनात करने के साथ सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शहर के कुछ इलाकों में पिछले तीन दिनों में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुई हैं। राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी एसके नंदा ने कहा, ‘वडोदरा में सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में पुलिस ने 40 लोगों को हिरासत में लिया है।’गौरतलब है कि फेसबुक पर एक धर्मविशेष को लेकर कुछ अपमानजनक पोस्ट डाले जाने के बाद याकूतपुरा, पंजरापोले, फतेहपुरा और कुंभरवाड़ा में गुरुवार को सांप्रदायिक हिंसा शुरू हो गयी थी।

Related Articles

Back to top button