दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

भाजपा ने कहा जिस कार्यक्रम के लिए राहुल अमेरिका गए वह पहले ही समाप्त हो चुका है

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
congresskishirsikaikibaithakrahulkodlनई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा को लेकर कांग्रेस पर अपने हमले तेज करते हुए भाजपा ने आज कहा कि जिस सम्मेलन में उसके उपाध्यक्ष के हिस्सा लेने का दावा किया गया, वह जुलाई में ही खत्म हो गया था। पार्टी ने कांग्रेस पर ‘उन तथ्यों को छिपाने के लिए झूठ का सहारा लिया जिसके बारे में हमें पता नहीं’। भाजपा प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने राहुल की यात्रा की वजह पर सवालिया निशान लगाते हुए आस्पेन इंस्टीच्यूट के कार्यक्रम का उल्लेख किया जिसके अनुसार इसका वार्षिक कार्यक्रम ‘‘वीकेंड विद चार्ली रोज’’ 25 जून से 4 जुलाई के बीच आयोजित हुआ था। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस राहुल की अनुपस्थिति के लिए सही कारण बताने में असमर्थ है। हर दिन वे एक नहीं कहानी पेश कर रहे हैं। नए तथ्य ला रहे हैं जो गलत साबित हो जाता है। तथ्यों को छिपाने के लिए वह प्रकट झूठ का सहारा ले रही है जो हमें पता नहीं। भाजपा नेता ने दावा किया कि इंस्टीच्यूट के प्रबंधक ने कहा है कि कांग्रेस नेता के नाम के किसी व्यक्ति ने न तो उसके कार्यक्रम में हिस्सा लिया और न न ही भविष्य में हिस्सा लेने का कोई कार्यक्रम है। राव ने कहा कि राहुल गांधी निजी यात्रा पर जा सकते हैं, लेकिन कांग्रेस को देश को गुमराह करने के लिए ‘‘झूठ’’ बोलना बंद करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button