भाजपा ने CBI जांच की मांग की-मुजफ्फरनगर दंगा रिपोर्ट
दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली : भाजपा ने मुजफ्फरनगर दंगे पर एक सदस्यीय न्यायिक आयोग की रिपोर्ट को इस दंगे में समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार की भूमिका को लीपापोती की कोशिश करार दिया तथा उसकी सीबीआई जांच की मांग की।
उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आजम खान ने दो युवकों की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों की रिहाई के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया जिससे अशांति एवं हिंसा हुई।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने दंगे से कोई सबक नहीं लिया है क्योंकि सांप्रदायिक घटनाएं रोजाना राज्य में हो रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘लोग चुनाव के दौरान सरकार को सबक सिखायेंगे। ’’ उत्तर प्रदेश में अगले साल के प्रारंभ में विधानसभा चुनाव हैं।
वर्ष 2013 के दंगे की जांच करने वाले एक सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग ने निष्कर्ष निकाला है कि पुलिस की खुफिया विफलता एवं लापरवाही से हिंसा भड़की जिसमें 62 लोगों की जान चली गयी। आयोग अखिलेश यादव सरकार की भूमिका पर चुप है।