टॉप न्यूज़

भाजपा, संघ की बैठक में ओआरओपी पर चर्चा

rajgनई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेताओं की तीन दिवसीय समन्वय बैठक के प्रथम दिन बुधवार को पूर्व सैनिकों के वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) मुद्दे पर खासतौर से चर्चा हुई। सूत्रों ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने ओआरओपी पर वित्तमंत्री अरुण जेटली और रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर से अलग-अलग बात की। पर्रिकर ने उन्हें मुद्दे के बारे में बताया, जबकि जेटली ने इसके वित्तीय पहलू पर बात की। सूत्रों ने बताया कि भागवत ने जेटली से उन दिक्कतों के बारे में पूछा जो ओआरओपी को लागू करने में बाधा बन रही हैं। सूत्रों ने कहा कि भागवत ने भाजपा नेताओं से इस मुद्दे को यथासंभव जल्द से जल्द निपटाने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो इसके वित्तीय मसलों को सुलझाने के लिए आयोग बनाया जाए। बुधवार को शुरू हुई बैठक में भाजपा की तरफ से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज, वित्तमंत्री अरुण जेटली, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू, रसायन एवं ऊर्वरक मंत्री अनंत कुमार और स्वास्थ्यमंत्री जे.पी.नड्डा ने हिस्सा लिया। भाजपा महासचिव राम माधव ने भी बैठक में हिस्सा लिया। माधव पूर्व में आरएसएस के पदाधिकारी रहे हैं। भाजपा महासचिव (संगठन) रामलाल भी बैठक में मौजूद थे। संघ से संबद्ध तमाम संगठनों ने मोदी सरकार की तरफ से शुरू की गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि ये जानकारियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जाएंगी। प्रधानमंत्री चार सितंबर को समन्वय बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। मध्य प्रदेश सरकार के अतिथि गृह में चल रही इस तीन दिन की बैठक में आरएसएस के करीब 95 सदस्यों के भाग लेने की संभावना है। बैठक में गुजरात में पटेल समुदाय को नौकरी एवं शिक्षा में आरक्षण दिए जाने को लेकर जारी आंदोलन, शिक्षा और धार्मिक आधार पर हाल में जारी जनगणना के आंकड़ों पर चर्चा होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button