टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

नेताजी से जुड़ी फाइलों के लिए बोस परिवार ने ब्रिटेन से संपर्क किया

boseबर्लिन: नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़े रहस्य से संबंधित फाइलें सार्वजनिक करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब का इंतजार कर रहे बोस परिवार ने ब्रिटेन सरकार से संपर्क कर कहा है कि उसके पास संबंधित दस्तावेज हैं। नेताजी के प्रपौत्र सूर्र्य कुमार बोस ने इस मुददे पर अप्रैल में मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि मुलाकात के बाद उन्होंने मोदी को पत्र लिखा था लेकिन अभी तक उस पर कोई जवाब नहीं आया है।
मामले को लेकर मोदी सरकार के रूख के बारे में पूछे जाने पर सूर्य ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इसे लेकर बने हुए रहस्य का अंत हो जाएगा। उन्होेंने कहा, मैं आशान्वित हूं, मुक्षे लगता है कि मोदी में यह करने की हिम्मत है। मैंने उनसे खुलकर कहा था कि इस मामले में सकारात्मक या नकारात्मक जो भी निकलकर आएगा हम उसका सामना करने को तैयार हैं। परिवार ने ब्रिटेन सरकार से संपर्क करते हुए कहा कि जापान और रूस के अलावा उसके :ब्रिटिश सरकार के: पास नेताजी से जुड़ी गोपनीय फाइलें हैं। सूर्य ने यहां से कहा, मेरी बहन जो लंदन में रहती हैं, ने ब्रिटिश सरकार से फाइलें सार्वजनिक करने की अपील की है। उन्होंने फाइलें होने की बात स्वीकार भी की है। पर उन्हें उन फाइलों के बारे में विस्तत जानकारी हासिल करने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने समय मांगा है। इससे साफ है कि उनके पास नेताजी से जुड़ी गोपनीय फाइलें हैं।

Related Articles

Back to top button