स्पोर्ट्स

भारतीय जूनियर हैंडबॉल टीम की रैंकिंग में आश्चर्यजनक सुधार


लखनऊ : भारतीय जूनियर हैंडबॉल टीम ने ओमान के सल्लाह में खेली जा रही 16वीं एशियाई जूनियर पुरूष हैंडबॉल चैंपियनशिप में शानदार अंदाज में अपना दबदबा बनाते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार किया। भारतीय टीम ने 16 से 26 जुलाई के मध्य आयोजित इस चैंपियनशिप में ओमान के खिलाफ पहला मैच खेला, जिसमें टीम कड़ी टक्कर देने के बावजूद मात्र एक गोल के अंतर से 38-37 से हार गयी। इसके बाद दूसरे मैच में भारतीय लड़कों ने अच्छा प्रदर्शन किया और यमन को 34-27 से हराया। इसके बाद अगले मैच में चीनी ताइपे ने भारतीय टीम को 48-41 के मामूली अंतर से मात दी। वहीं भारतीय टीम ने अगले मैच में सीरिया को 38-36 से हराया। भारतीय टीम अब अपने अंतिम मैच में नौवें-दसवें स्थान के लिए लेबनान की टीम से भिड़ेंगी। इस टूर्नामेंट में कुल 18 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद टीम ने अपनी रैंकिंग में आश्चर्यजनक सुधार किया है।

भारतीय टीम के इस प्रदर्शन पर हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारियों ने खुशी जताते हुए कोच व खिलाड़ियों को बधाई दी। श्री आनन्देश्वर पाण्डेय टीम को बधाई देने के लिए मंगलवार को ओमान के लिए रवाना हो गए है। रवानगी से पूर्व उन्होंने बताया कि भारतीय जूनियर बालक हैंडबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर 16 जून से 15 जुलाई तक फैजाबाद के डा.भीमराव अंबेडकर इंडोर स्टेडियम में लगाया था। इस दौरान टीम ने टेराफ्लेक्स कोर्ट पर दमदार प्रैक्टिस की और एशियाड के लिए कैंप कर रही सीनियर टीम के खिलाड़ियों के साथ मैच खेलकर अपने हुनर को निखारा था।

Related Articles

Back to top button