भारतीय युवकों को ISIS में भर्ती कराने वाले ग्रुप की हुई शिनाख्त
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/111930-isis.jpg)
एंजेंसी/नई दिल्ली : दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) की भारत में नापाक साजिश का एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ हुआ है। आईएसआईएस अब विदेशी धरती से भारत में जाल बिछाने की कोशिश कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय युवकों को आईएसआईएस में भर्ती कराने वाले ग्रुप की शिनाख्त हो गई है।
गौर हो कि खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के लिए भारत से आतंकियों की भर्ती करने वाले मोहम्मद शफी अरमार की कुछ दिनों पहले ड्रोन हमले में मारे जाने की खबर आई थी। वह सीरिया में हुए अमरीकी ड्रोन हमले का शिकार हुआ। शफी (26) कर्नाटक के भटकल का रहने वाला था। भारत में आतंकियों की भर्ती करता था। शफी पिछले एक साल से फेसबुक ग्रुप और वॉट्स एप्प जैसी मैसेजिंग एप्प के जरिए कम से कम 600-700 युवाओं के संपर्क में था और उसने कई लोगों को आईएसआईएस में शामिल भी कर लिया था। सूत्रों का दावा है कि शफी आईएसआईएस सरगना अबु बक्र अल बगदादी के सीधे संपर्क में था।