अन्तर्राष्ट्रीय

भारतीय रसोइयों को अस्थाई वीजा देने की मांग:ब्रिटेन

indian-eatery-owners-britai_23_04_2016लंदन। ब्रिटेन के तमाम भारतीय रेस्टोरेंट संचालकों ने वहां की सरकार से मांग की है कि भारतीय उपमहाद्वीप से शेफ यानी रसोइयों के लिए एक साल का शॉर्ट टर्म वीजा देना शुरू किया जाए।

जिससे वे अपने कारोबार को सुचारु रूप से चला सकें। ब्रिटेन में भारतीय करी उद्योग को रसोइयों की कमी से जूझना पड़ रहा है।

उन्होंने करीब 75 पेजों का एक दस्तावेज प्रधानमंत्री डेविड केमरन, गृह सचिव थेरेसा मे और रोजगार मंत्री प्रीति पटेल को सौंपा है। ब्रिटिश करी अवार्ड की शुरुआत करने वाले इनाम अली ने यह ज्ञापन सौंपा है।

उन्होंने कहा कि हमने कड़े नियंत्रण और रोजगार संबंधी कड़ी शर्तों वाली स्कीम बनाने का अनुरोध किया है जिसके तहत यूरोपीय यूनियन (ईयू) से बाहर के लोगों को अस्थाई वर्क वीजा पर आने की अनुमति हो।

अधिकतम एक साल के लिए रोजगार की शर्त के अलावा वापस लौटने, रेजीडेंसी और आउट ऑफ वर्क बेनिफिट्स का कोई अधिकार नहीं होगा।

ज्ञापन के अनुसार इमीग्र्रेशन ब्रिटेन में बड़ा राजनीतिक मुद्दा रहा है और राजनीतिक पार्टियां इसका लाभ उठाने का प्रयास करती रही हैं। लेकिन यह सच है कि इसका खामियाजा करी इंडस्ट्री को उठाना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button