मनोरंजन

भारती सिंह पर टुटा दुखों का पहाड़ फूट-फूटकर रो रही हैं कॉमेडियन भारती, वायरल विडियो

अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाने वाली भारती सिंह का ये वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं. आखिर ऐसा क्या हुआ है जो खुशमिजाज भारती इतनी दुखी हैं. जानें सच्चाई..

इस वीडियो को भारती ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. भारती को रोते देख उनके फैंस को दुखी होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, वो सच में नहीं रो रही हैं, बस एक्टिंग कर रही हैं. वीडियो में वे अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखा रही हैं.

वाकई मानना पड़ेगा भारती की कॉमिक टाइमिंग जितनी बेहतरीन है, उतनी एक्टिंग भी उतनी ही शानदार है. वीडियो शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन लिखा- यार देखो मैं बहुत अच्छी एक्ट्रेस हूं. मैं सिर्फ कॉमेडी नहीं इमोशनल एक्टिंग भी कर सकती हूं. #timepass #trave#bharsh.”

वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके खतरों के खिलाड़ी-9 में पति संग हिस्सा लेने की खबरें हैं. हाल ही में भारती को पति के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कहा गया कि वो खतरों के खिलाड़ी में पार्टिसेपिट करने के लिए अर्जेंटीना जा रहे हैं. हर्ष लिंबाचिया से 3 दिसंबर 2017 में उनकी शादी हुई थी.

https://www.instagram.com/p/BlHkeNdgb7m/?utm_source=ig_embed

Related Articles

Back to top button