भारत-अमेरिका संबंधों के नए युग के आगाज का वक्त
वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को एक संयुक्त संपादकीय में दोनों देशों के संबंधों में नया एजेंडा तय करने का आह्वान करते हुए कहा कि वैश्विक साझीदार के तौर पर वे खुफिया जानकारियों को साझा करके, आतंकवाद विरोधी लड़ाई तथा कानून-प्रवर्तन सहयोग के जरिए अपनी गृह सुरक्षा को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रतिष्ठित समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट में लिखे संयुक्त संपादकीय में मोदी और ओबामा ने कहा कि दोनों देश समुद्री क्षेत्र में नौवहन एवं वैध व्यापार की स्वतंत्रता को बरकरार रखने के लिए मिलकर काम करेंगे। दोनों नेताओं की यह टिप्पणी चीन के संदर्भ में खासी अहम है क्योंकि पूर्वी एवं दक्षिणी चीन सागर में सीमा विवाद को लेकर बीजिंग अपने पड़ोसियों पर धौंस जमाता रहा है। मोदी और ओबामा ने कहा कि वैश्विक साझीदार के तौर पर वे खुफिया जानकारियों को साझा करके, आतंकवाद विरोधी लड़ाई तथा कानून-प्रवर्तन संबंधी सहयोग के जरिए अपनी गृह सुरक्षा को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही दोनों देश समुद्री क्षेत्र में नौवहन एवं वैध व्यापार की स्वतंत्रता को बरकरार रखने के लिए मिलकर काम करेंगे। दोनों नेताओं ने कहा कि यह रिश्तों का एक नया एजेंडा तय करने का वक्त है तथा दोनों देश आकांक्षा के मजबूत स्तर और व्यापक विश्वास के जरिए साधारण और पारंपरिक लक्ष्यों से आगे निकल सकते हैं। वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित संपादकीय में मोदी और ओबामा ने कहा कि यह एक ऐसा एजेंडा होगा, जो भारत के महत्वाकांक्षी विकास के एजेंडा को पूरा करने वाले व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में हमारे सहयोग को विस्तत बनाने के लिए परस्पर लाभकारी उपायों को तलाशने में मददगार होगा। इसके साथ ही अमेरिका प्रगति के वैश्विक इंजन के रूप में बरकरार रहेगा। एजेंसी