भारत-इजराइल में हुए सात समझौते
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/Modi_Isreal4-768x402.jpg)
नयी दिल्ली /तेल अवीव : भारत-इस्राइल ने जहां बढ़ते कट्टरपंथ व आतंक के खिलाफ मिल कर काम करने की शपथ ली। वहीं आतंकी समूहों के पनाहगारों व आर्थिक मदद देनेवालों के खिलाफ कड़े कदम उठाने पर सहमत हुए। तीन दिवसीय इस्राइल यात्रा के दूसरे दिन बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने इस्राइली पीएम नेतन्याहू के साथ आतंकवाद व सामरिक खतरों समेत कई मुद्दों पर लंबी चर्चा की। इनमें रक्षा सहयोग व सुरक्षा, जल संरक्षण, कृषि व पश्चिम एशिया अहम है। व्यापक बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने गंगा सफाई, अंतरिक्ष, नवोन्मेष जैसे जुड़े सात अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किये। दोनों नेताओं ने माना कि आतंक वैश्विक शांति व स्थायित्व के लिए बड़ा इसलिए इसके सभी रूपों से लड़ने की जरूरत है। आतंकी संगठनों, उनके नेटवर्कों पर शिकंजा, उन्हें आर्थिक मदद देनेवालों पर कठोर कार्रवाई की भी बात कही।
इसके साथ ही कंप्रेहेन्सिव कन्वेंशन ऑन इंटरनेशनल टेररिज्म को जल्द अपनाने के लिए सहयोग पर भी प्रतिबद्धता जतायी। पीएम मोदी व इस्राइली पीएम नेतन्याहू ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने नेतन्याहू और उनके परिवार को भारत आने का न्योता दिया, जिसे उन्होंने तत्काल मंजूर भी कर लिया। नेतन्याहू ने इस मुलाकात को महान बताते हुए कहा कि मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी इतिहास रच रहे हैं। एहसास हो रहा है कि हम मिल कर दुनिया को बदल सकते हैं। दोनों देश पांच साल के लिए प्रौद्योगिकी कोष शुरू करने पर सहमत हुए। यह कुछ उसी तरह का कोष है जिससे चार दशक तक अमेरिका के साथ इस्राइल के संबंधों को मजबूती मिली। इसके अलावा दोनों देश व्यापारिक और कारोबारी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए निवेश संरक्षण संधि पर बातचीत के लिए भी सहमत हुए हैं। वहीं, भारत इस्राइल में सांस्कृतिक केंद्र खोलेगा। भारत और इस्राइल ने औद्योगिक शोध व विकास के लिए चार करोड़ डॉलर के कोष की स्थापना पर भी सहमति जतायी। दोनों देश इसके लिए दो-दो करोड डॉलर देंगे।
भारत-इजराइल में सात समझौते
दोनों के बीच 26 अरब का इंडस्ट्रियल आर एंड डी व टेक्नोलॉजी इनोवेशन फंड.
भारत में जल संरक्षण के लिए मदद
भारत के राज्यों में पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए करार
कृषि के लिए तीन साल के कार्यक्रम की घोषणा
आणविक घड़ी के लिए सहयोग
जीइओ-एलइओ ऑप्टिकल लिंक के लिए एमओयू
छोटे सैटलाइट्स को बिजली के लिए करार