अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्डब्रेकिंग

अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा—नमस्ते ट्रम्प का आयोजन मेरे लिए सम्मान की बात

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच मंगलवार को यहां हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय शिखर बैठक शुरू हुई जिसमें ट्रम्प ने अहमदाबाद में सरदार पटेल स्टेडियम में नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम के लिए मोदी का आभार जताया। मोदी ने ट्रम्प का हैदराबाद हाउस में स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच एकांत में बातचीत हुई। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की शिखर बैठक शुरू हो गई। एकांत में बैठक के बाद संक्षिप्त वक्तव्य में माेदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत करते हुए कहा, “मैं आपका और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं। मैं जानता हूं कि आप इन दिनों व्यस्त हैं फिर भी आपने भारत आने के लिए समय निकाला। इसके लिए मैं आपका आभारी हूं।” इसके बाद ट्रम्प ने भी भारत यात्रा के अनुभव पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “विगत दो दिन, खासकर कल स्टेडियम में मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी। वहां आये लोग शायद मेरी तुलना में आपके लिए अधिक होंगे। एक लाख 25 हजार लोग वहां थे। हर बार जब भी मैंने आपका नाम लिया, उन्होंने हर्ष व्यक्त किया। लोग आपको प्यार करते हैं।”
प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक में दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाएंगे जिनमें करीब तीन अरब डॉलर के रक्षा सौदे शामिल हैं। रक्षा एवं सुरक्षा,  ऊर्जा सुरक्षा, विज्ञान एवं तकनीक, व्यापार एवं निवेश के अलावा विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी दोनों के बीच चर्चा होगी। ट्रम्प शाम को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट करेंगे।

Related Articles

Back to top button