अजब-गजबराष्ट्रीय

भारत की जेल में पैदा हुई बेटी ने पाक से मांगी आजादी

भारत और पाकिस्तान। 14 अगस्त को पाक ने आजादी मनाई। 15 अगस्त को भारत में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी का मंगल दिन है। दोनों मुल्कों में जहां आजादी का जश्न है, वहीं दोनों मुल्कों के बीच तीन ऐसी जिंदगियों की आजादी टिकी है जो पिछले कई महीनों से भारत-पाक से आजादी का गुहार लगा रही है।

आजाद भारत में जब बिना संविधान के 29 महीने तक चला देश

भारत की जेल में पैदा हुई बेटी ने पाक से मांगी आजादीभारत की जेल में पैदा हुई 11 वर्षीय हिना ने पाक से आजादी दिवस पर अम्मी, खाला व खुद अपनी आजादी मांगी है। हालांकि हिना की आजादी पाक से आने वाली एक ई-मेल पर रुकी है। भारत ने उसे एनओसी दे दी है। पाक से जवाब आना है। हिना का अंदाजा था कि ईद वो आजादी में मनाएगी, लेकिन मुराद पूरी न हो सकी। हिना का जन्म अमृतसर सेंट्रल जेल में हुआ था।

उसका जुर्म यह था कि जब वो कोख में थी तो उसकी अम्मी फातिमा उनकी खाला मुमताज के साथ समझौता एक्सप्रेस में पाकिस्तान से जाली करंसी व हेरोइन लाते गिरफ्तार हुई थी। गिरफ्तारी के करीब दो महीने बाद ही हिना ने जेल में जन्म दिया और जेल की बेटी बन गई।

ओवैसी ने कहा, धर्मगुरुओं के कहने से मस्जिद थोड़े ही दे देंगे

पाक कान्हा जेल से मांग रहा आजादी

हिना की अम्मी व खाला ने अदालत से सुनाई गई सजा भुगत ली है, वावजूद इसके पिछले कई महीनों से यह परिवार पाक जाने की आस में जेल की चारदीवारी में कैद है। हिना को पाक ले जाने के लिए जुर्माने की चार लाख रुपये की रकम अदालत में सब दा भला नाम की संस्था ने बीते जून माह में करवा दी है। हिना की पैरवी कर रही एडवोकेट नवजोत कौर चब्बा कहती है कि हिना का पाक जाने का रास्ता साफ हो गया है, भारत ने पाक दूतावास को हिना के बारे में एनओसी दे दी है, बस पाक से जवाब आते ही हिना को कानूनी तौर पर पाक भेज दिया जाएगा।

पाक कान्हा जेल से मांग रहा आजादी
ग्रंथ कहते हैं कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म जेल में हुआ। 11 वर्षीय हिना का जन्म भी जेल में हुआ। तब से हरेक जन्माष्टमी के दिन कान्हा बनती थी,  इस बार नहीं बन रही है। जन्मदिन और आजादी दोनों का मतलब नहीं जानती। सारी उम्र जेल में कटी है। ऐसे में जब हिना आजाद होकर पाक जाएगी, उस दिन ही शायद उसकी असली आजादी होगी।

 

Related Articles

Back to top button