टॉप न्यूज़व्यापार

भारत की GDP ग्रोथ रेट 1.9 फीसद रहने की उम्‍मीद: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के बीच अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। गवर्नर ने कहा कि वैश्विक मंदी के अनुमान के बीच भारत की विकास दर अब भी पॉजिटिव रहने का अनुमान है और IMF के मुताबिक यह 1.9 फीसद रहेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बहुत सक्रिय है और हर स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है।

शक्तिकांत दास की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था भारी मंदी में जा सकती है

27 मार्च के बाद मैक्रोइकोनॉमिक स्थिति में कमी आई।
भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 1.9 फीसद रहने की है उम्‍मीद।
मार्च में सर्विसेज पीएमआई में गिरावट दर्ज की गई।
मार्च 2020 में निर्यात की स्थिति काफी ज्‍यादा खराब रही।
लॉकडाउन के बावजूद कृषि क्षेत्र में बुवाई की स्थिति बेहतर रही है।
सामान्‍य मानसून के अनुमान से ग्रामीण क्षेत्रों से बेहतर मांग की है उम्‍मीद।
फॉरेक्‍स रिजर्व अभी 476.5 अरब का है जो पर्याप्‍त है।
कोरोना संकट को रोकने की हर संभव कोशिश करेगा रिजर्व बैंक
कोरोना से बने हालात पर आरबीआई की है पैनी नजर
लिक्विडीटी मैनेजमेंट और फाइनेंशियल सुपरविजन की है तैयारी
आरबीआई ने कहा कि वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था भारी मंदी में जा सकती है
जी-20 इकोनॉमी में भारत की जीडीपी ग्रोथ सबसे बेहतर रहने की है उम्‍मीद

Related Articles

Back to top button