भारत के इतिहास में पहली बार, महज 251 रुपए में 3जी स्मार्टफोन
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ आज 17 फरवरी को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कुछ अलग होने वाला है। नोएडा स्थिति कंपनी रिंगिंग बेल्स सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस फोन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया योजनाओं के तहत भारत में लॉन्च किया जा रहा है। अब तक का सबसे किफायती स्मार्टफोन की कीमत महज 251 रुपए होगी।फ्रीडम 251( Freedom 251) 4.0 इंच डब्ल्यूवीजीए आईपीएस डिस्प्ले के साथ है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे।फ्रीडम 251 स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर पर काम करते हैं। फोन की रैम 1 जीबी रैम दी गई है। इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए मैमोरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।फोटोग्राफी के लिए 3.2 मेगापिक्सल रियर और सेल्फी के लिए 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।कनेक्टिविटी की बात करें तो डुअल सिम सपोर्ट, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ की सुविधा मौजूद है। इसमें 1450 एमएएच की बैटरी है।